Your Work

इस बिजनस का सबसे खूबसूरत पहलू ही यह है कि डिस्ट्रिब्युटर बनने के बाद आपको वही करना है जो आप पहले से करते आ रहे है उससे अलग किसी को कुछ नही करना है । केवल एक छोटा सा निर्णय लेना है कि अब आप इस कंपनी  के उत्पाद ही उपयोग में लायेंगे अर्थात अपनी रोजाना की आवश्यकता के उत्पाद जो इस कंपनी  मे उपलब्ध हैं उन्हे नजदीकी आर.सी.एम.बाजार/सौपिन्ग पाईन्ट या पिक उप सेन्टर से अपने कार्ड नम्बर पर खरीदकर उनका उपयोग करना है जिसमे आपका बहुत बडा लाभांश है ,आपको अच्छी गुणवता के उत्पाद उचित कीमत पर मिल रहे है और साथ ही नकली माल होने का खतरा भी नही होता है। इन सबसे बडकर ये उत्पाद अपने साथ आपके लिये अतिरिक्त आय कमाने का एक अवसर भी अपने साथ लेकर आते हैं । जब आपको पूर्ण सन्तॊष हो तब यह बात बिना किसी बाहरी प्रचार के आपको अन्य उप्भोक्ताओ या अपने दोस्तो,परिचितों व पारिवारिक लोगों में बताना है और उनके नजरिये को बदलना है , उनके हित की बात उन्हे बतानी है ।जिससे कि वे भी इनका उपयोग करना शुरु करें । क्योकि किसी भी विषय पर बातचित करना हमारी आदत मे शामिल है फर्क शिर्फ इतना है कि ज्यादातर बातें हम बिना किसी उद्देश्य के करते है और इसमे एक विषेश उद्देश्य के लिये बात करनी है और उसको अनजाम देना है । आपके ऎसा करने से कम्पनी का काम आसान हो जाता है तथा कम्पनी को विज्ञापन, डीलर कमीशन आदि पर खर्चा नही करना पडता है । य़ही पैसा कम्पनी सभी उपभॊक्ताओ में बाट देती है। आपके परिचित भी इसका जिक्र अपने परिचितों से करते हैं इस प्रकार आपका ग्रुप बढता ही चला जाता है, साथ ही आपकी आय भी ।