क्या हम केवल अपने लिये कमा रहे हैं ?

कहते है इनसान स्वार्थी होता है , वह केवल अपने लिये कमाता है । क्याआप भी दिन भर जी तोड मेहनत कर केवल अपने और अपने परिवार के लिये ही कमाते हैं ? जी हा अपने लिये ? नही जनाब आप इस भ्रम मे बिल्कुल न रहें ! इस समय आप नेट युज कर रहे है तो कमा रहे है नेट प्रोवाईडर कम्पनी के लिये । जब आप यहा से निकल कर बाहर जायगे तो जूते चप्पल घीसते हुये कमान शुरू कर देगे किसी जूता बनाने वाली कम्पनी के लिये । जब आप सुबह ब्रस करते है तब कमा रहे होते है किसी ब्रस और टूथपेस्ट बनाने वाली कम्पनी के लिये । जब खाना बनाते है , तब कमा रहे होते है किसी मसाले या तेल बनाने वाली कम्पनी के लिये । जब नहाते है तब कमा रहे होते है किसी साबुन या शैम्पू बनाने वाली कम्पनी के लिये । जनाब जब आप कपडे पहनते है ,तब किसी कपडा बनाने वाली कम्पनी के लिये कमा रहे होते है । यहा तक कि जब आप गहरी नीद मे सो रहे होते है तब भी कमा रहे होते है जानते हो किस किस के लिये ……………….अर्थात पूरे दिन कमाते है केवल औरो के लिये । और उसके बाद जब किसी बडे से डिपार्टमेन्टल स्टोर या माल से खरीदारी करते हैं , तो बहुत गर्व महसूस करते है अपने आप पर । पर गर्वित कौन हुआ आप या माल / बाजार / डिपार्ट्मेन्टल स्टोर का मालिक ? आप कहगे ये भी कोई बात हुई ये तो हमारी मजबूरी है ।ये नही करगे तो जीयगे कैसे ? अब हमारी मजबूरी मे से कोई कमा रहा है तो हम क्या करे ?

जनाब क्यो कमाये औरो के लिये जब हमारी कंपनी  दे रही है अवसर इसी मजबूरी मे से खुद के लिये कमाने का …………और वो भी केवल उपरोक्तवही कुछ करते हुये जो सभी कुछ करना हम सब की मजबूरी है । अर्थात जब ब्रस करो तब, नहाओ तब , खाना खाओ तब , कपडे पहनो तब , चाय पियो तब यहा तक कि सोयें तब और तो और यहा तक कि जब किसी से बात करो तब भी कमाये अपने लिये । जी हा यह बिल्कुल सच है सोलह आने सच । बस आपको केवल एक छोटा सा निर्णय लेना है अर्थात Company कार्ड बनाकर हमारी कंपनी   के उत्पाद अपनाये और अपने लिये कमाये । आप की हर दैनिक जरू रत के उत्पाद हमारी कंपनी  के पास गारन्टिड बचत और ईनकम के वादे के साथ उपलब्ध है । फिर देर किस बात की अभी तुरन्त निर्णय लीजिये और शुरू कर दीजिये अपने लिये कमाना ।

No comments:

Post a Comment