अपने टी.सी.जी - एक बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्व

अपने टी.सी.जी अर्थात श्री तिलोक चन्द छाबडा जी का जन्म 1957 मे राजस्थान के एक छोटे से गाँव नंदसी के एक संभ्रान्त घराने में हुआ । आपके पिताजी कपडे का व्यापार करते थे । बी.काम तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद आपने 1986 में फैसन सूटिन्गस प्राईवेट लिमिटेड की शुरू आत कर इस व्यवसाय मे सफलता के नये आयाम स्थापित किये । टी.सी. जी एक बहुमुखी प्रतिभावान और जीवन मूल्यो के बहुत बडे पक्षधर हैं । आपने मुल्यो को जीवन मे उतारने के लिये जन-जन के बीच रहकर खुद व्यवहारिक रू प से कार्य किया है । आप एक सफल व्यवसायी के साथ-साथ कुशल लेखक, विचारक, आध्यातमिक गुरू ,कवि, गायक,प्रेरक, प्रक्षिशक व एक बहुत बडे भविष्य द्र्ष्टाभी है । आप चाहते है कि लोगो को ऎसी राह पर लाया जाये कि वे जिन्दगी मे हर तरह से सफल भी हो और उनके जीवन मे सुख , शान्ति, सन्तुष्टि , मूल्य और सच्चे आनन्द का वास हो । अर्थात लोग आर्थिक रू प से भी सम्पन्न हो और आध्यातमिक रू प से भी पूर्ण हो । आपने अपना जीवन इन्ही उद्देश्यो के लिये समर्पित कर दिया है, और अपने इसी भाव को अंजाम देने के लिये आपने आर्थिक आजादी के एक अभियान के रू प मे वर्ष 2000 मे भारत के सफलतम व्यवसाय इस  Business की स्थापना की । इस छोटे से काल खन्ड मे आपने लाखो लोगो को इस अभियान मे जोडकर बेहत्तर जिन्दगी गुजारने का अवसर प्रदान किया है जो दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment