Company अकादमी एवम कोर्सेज

सन २००० मे श्री तिलोक चन्द छावडा जी के मन मे एक ऎसा अदभुत विचार पैदा हुआ जिसमे इस देश के हर नागरिक के लिये खुशहाल और मूल्य प्रधान जिन्दगी का राज छिपा हुआ था । यह कार्य एक ऎसी योजना से जुडा हुआ था जिससे इस देश के सभी नागरिकों को सगठित कर एक दूसरे का सहयोगी बनाने के साथ साथ सभी मे एक सामुहिक सोच का विकास करना था । इस उद्देश्य को फलीभूत करने के लिये इसे एक बेहतरीन व्यावसायिक योजना का रूप दिया गया जिसमे लोगो को संगठित करने के बदले उन्हे आर्थिक रूप से लाभान्वित करने की योजना बनाई गई । एक ऎसा आधार निर्मित किया गया ताकि यह संगठन स्थाई रूप से बना रहे और इसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को सम्मिलित किया जाता रहे । इसे नाम दिया गया आर.सी.एम.बिजनस और इसे एक अभियान के रूप मे नारा दिया गया आर्थिक आजादी का अभियान ।

इस अभियान की असली मंसा और इसमे सफल होने के लिये जिस तरह से कार्य करने की जरूरत है उसकी जानकारी आर.सी.एम.परिवार के हर साथी तक सीधी और विधिवत तरीके से पहुचाने के उद्देश्य को ध्यान मे रखकर आर.सी.एम. अकादमी की स्थापना हुई जिसमे हर स्थिति का गहराई से विशलेषण करने के बाद निम्न उद्देश्यो को ध्यान मे रखकर 2 दिन का विशेष कोर्स तैयार किया गया है ताकि हर साथी वांछित तरीके से कार्य करके सफलता हासिल कर सके और आर्थिक आजादी के इस अभियान का उद्देश्य फलीभूत हो सके । इन कोर्सेज के माध्यम से बहुत चमतकारी परिणाम सामने आ रहे है ।
आर.सी.एम. अकादमी की स्थापना के मुख्य उद्देश्य
1. दुनिया के सर्व श्रेष्ठ अवसर के वारे मे विसतृत जानकारी देना
2. कम्पनी की तैयारियो व उद्देश्यो की जानकारी देना
3. सफलता के लिये व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना
4. भारतीय नागरिको के अच्छे जीवन स्तर के लिये विशाल अवसर निर्मित करना
5. भीतरी शक्ती को जगाना
6. आत्म विशवास को जगाना
7. विस्तृत सोच का विकास करना
8. व्यक्तित्व विकास

No comments:

Post a Comment