इस बिजनस का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस बिजनस की नीव आर्थिक आजादी के अभियान के रुप में इस सोच के साथ डाली गयी है कि यदि 80% आम उप्भोक्ताओ के हाथ से पैसा बाहर न जाय तो यह वर्ग भी सम्पन्नता हासिल कर सकता है। सम्पूर्ण अभियान उपभोक्तओं के हितों के प्रति समर्पित है। इस अभियान की शुरुआत तीन उद्देश्यों को लेकर की गयी है ।
1. उप्भोक्ता को वाजिब कीमत पर अच्छी क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराना
2. विज्ञापन और मार्कटिंग पर खर्च होने वाली विशाल धन राशी को बचाकर उसका फ़ायदा उप्भोक्ता को पहुचाना
3. हर उप्भोक्ता को असीमित और सहयोग आधारित व्यवसाय के अवसर प्रदान करना ।
इसकी शुरुआत के पीछे आम आदमी के जीवन स्तर को उपर उठाने का सपना है। परमपरागत असमानता वादि सिद्धान्तों का खन्डन है ,सहयोगातमक आधार है और सामुहिक अभियान है। सबको इस अभियान में सामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है।

No comments:

Post a Comment