दो चार साल चलने के बाद बन्द तो नही हो जायेगी ?

निश्चित रूप से पिछले वर्षो मे नेट वर्क मार्केटिन्ग के फील्ड मे बहुत सारी ऎसी कम्पनिया आयी और दो चार साल के बाद बन्द हो गयी । लेकिन जब आप थोडा गहराई मे जाकर जानकारी लेगे तो आपको पता चल जायेगा कि उन कम्पनियो मे निम्न कमिया थी जिस कारण से उन्हे अपना व्यापार समेटना पडा ।
1. उन कम्पनियो मे प्रोडक्ट नही थे सिर्फ मनी सर्कुलेसन था जिस कारण उनका बन्द होना निश्चित था ।
2. उन कम्पनियो मे प्रोडक्ट केवल दिखने के लिये थे जो आम आदमी के जरूरत के नही थे जिनकी खरीद दुबारा हो ही नही पाती है । इसलिये ऎसी कम्पनिया बन्द हो जाती हैं ।
3. यदि कुछ कम्पनियो मे प्रोडक्ट होते भी हैं तो उनके रेट बाजार से कई गुना ज्यादा होने के साथ साथ उन्हे खरीदने के लिये कोई सेन्टर भी नही होते हैं जिस कारण आम आदमी उनको खरीद ही नही पाता हैं और वो कम्पनिया बन्द हो जाती हैं ।

जबकि यह   बिजनस भारत की नही बल्कि दुनिया की ऎसी पहली नेट वर्क मार्केटिन्ग कम्पनी है जो आप आदमी के लिये रोजाना काम आने वाले सैकडो प्रोडक्ट हजारों पिक अप सेन्टर/सौपिन्ग पाईन्ट व RCM बाजार के माध्यम से मार्केट से कम दाम पर उपलब्ध करा रही है । मात्र आठ वर्षो मे लगभग एक करोड लोगो ने इस पर विश्वास किया है जिसको देखते हुये आज भारत की विश्व विख्यात कम्पनिया इसके साथ अनुबन्ध कर रही हैं । इसलिये आप यह जान ले कि यह कम्पनी दो चार सालो मे जाने वाली नही बल्कि हमारे आज किये गये काम के कारण हमारे आने वाली पीढी को रायल्टी देने वाली कम्पनी है ।

No comments:

Post a Comment